सोमवार, 26 दिसंबर 2022

जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन किया

 

गाजियाबादःजिला एथलेटिक एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा सोमवार को जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। एथलेटिक मीट का आयोजन महामाया स्पोटर्स स्टेडियम में किया गया। अंडर 14 व अंडर 16 बालक-बालिका वर्ग में हुई एथलेटिक मीट में 300 से अधिक एथलीट ने शानदार प्रदर्शन किया। संस्था के सचिव लिखिराम चैधरी ने बताया कि एथलेेटिक मीट में अंडर 14 व अंडर 16 बालक-बालिका वर्ग में 32 इवेंटस हुए जिनमें से 300 से अधिक एथलीटस ने अपना दमखम दिखाया। अंडर 16 बालक वर्ग की 1600 मीटर दौड में आदित्य व बालिका वर्ग में शगुन शर्मा ने बाजी मारी। एथलीट में जो एथलीट अपने वर्ग में पहले स्थान पर रहे हैं, उन्हें अब  12 से 14 जनवरी तक पटना, बिहार में होने वाली नेशनल एथलेटिक मीट में भाग लेने का मौका मिलेगा। संस्था के संरक्षक बी बी शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

All_School_Ghaziabad
#district_association_ghaziabad
#Sports_Association
#ghaziabad_news #hindi_newspaper_ghaziabad #sattabandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें