गाजियाबादः सेठ मुकंद लाल इंटर काॅलेज में आयोजित दूसरी राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पुरूष वर्ग का खिताब मुजफ्फरनगर जनपद ने जीता। महिला वर्ग का खिताब जीतने वाली गाजियाबाद जनपद की पुरूष टीम गौतमबुद्ध नगर जनपद के साथ तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में प्रदेश की कई जनपदों की टीमों ने भाग लिया। पुरूष वर्ग का खिताब मुजफ्फरनगर जनपद ने वाराणसी जनपद को हराकर जीता। वाराणसी जनपद को दूसरा स्थान मिला।
गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर जनपद को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। गाजियाबाद टेनिस वॉलीबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव व सचिव राहुल देव गौतम ने बताया कि दूसरी राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता से प्रदेश की यूपी की महिला व पुरूष टीम का चयन होगा 24 वीं राष्ट्रीय सीनियर बालक बालिका प्रतियोगिता में भाग लेगी। वेटरन का चयन भी किया जाएगा और यह टीम राष्ट्रीय वेटरन प्रतियोगिता में भाग लेगी। दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 से 7 जनवरी तक नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। टीमों के लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज में होगा। अजब सिंह भाटी, अशोक नागर, दिलीप अग्रवाल, जुगेश वर्मा, आभा शर्मा, बाबूराम, बाबूलाल थापा, नवनीत दुबे आदि भी मौजूद रहे।
#All_School_Ghaziabad
#Seth_mukendlal_College
#Sports_Association
#ghaziabad_news #hindi_newspaper_ghaziabad #sattabandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें