रविवार, 25 दिसंबर 2022

दिल्ली में आयोजित हुआ नौवां अटल सम्मान समारोह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली अनेकों हस्तियों को किया गया सम्मानित

 

नई दिल्ली। विवेक जैन। भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर हर वर्ष आयोजित होने वाले देश के प्रसिद्ध सम्मानों में शामिल अटल सम्मान समारोह का नई दिल्ली के विज्ञान भवन में भव्य आयोजन किया गया। समारोह में चंड़ीगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल को अटल संस्कृति शिखर सम्मान, हरियाणा के फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा को अटल कलाकीर्ति शिखर सम्मान, दिल्ली के कथा वाचक अजय भाई को अटल प्रज्ञ शिखर सम्मान, अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित महिला रेसलर दिव्या काकरान को अटल क्रीड़ा शिखर सम्मान, केरल की नृत्यांगना शबना शशिधरन को अटल नृत्य निष्णात शिखर सम्मान, बिहार के प्रभु चन्द्र मिश्रा को अटल अन्वेषी शिखर सम्मान, पार्षद और फिल्म निर्माता प्रीति गुप्ता को अटल उज्जवला शिखर सम्मान, वीरेन्द्र मेहरा को अटल विभुति शिखर सम्मान, ओमप्रकाश परमार को अटल समाजसेवी शिखर सम्मान, राजीव गुप्ता को अटल सेवा शिखर सम्मान, रवि कुमार वार्ष्णेय को अटल श्रीयुत शिखर सम्मान, विशिष्ट सेवा मेड़ल से सम्मानित राजस्थान निवासी मेजर जनरल अनुज माथुर को अटल शौर्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, फिल्म जगत आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सैंकड़ो जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। दुबई से पधारे याकूब मूसा मोहम्मद मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों ने अटल सम्मान समारोह के मुख्य आयोजनकर्त्ता भुवनेश सिंघल और सहयोगियों की जमकर प्रशंसा की। भुवनेश सिंघल और उनकी टीम ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान में आयोजित अटल सम्मान समारोह में आने वाले समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मशहूर सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी, दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर, प्रसिद्ध एंकर संतोष टण्डन, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समारोह के संरक्षक श्याम जाजू, विधायक अजय महावर, समारोह के वाईस चेयरमैन नीरज गुप्ता, डिप्टी चेयरमैन नवीन तायल, रोशन कंसल,  नीरज गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अजय जैन, विश्व प्रसिद्ध गायक कुमार विशु, सोनोटेक कम्पनी के मालिक हंसराज रेल्हान सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, फिल्म जगत आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत, दुबई से पधारे याकूब मूसा मोहम्मद रहे मुख्य आकर्षण का केन्द्र

#bhajansingers

#polititions

#bjp

#bollywood

#sattabandhu

#ghaziabadnews

#hindinewspaper



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें