शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी श्रीमती हीरा बेन जी को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

 

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ( सुभास पार्टी) ने पार्टी कार्यालय पर  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के आकस्मिक निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि अर्पित करते समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा मां हीरा बेन ने बड़े संघर्षों के साथ अपना जीवन यापन किया और अपने पांचों पुत्रों का बहुत ही संस्कारित तरीके से पालन पोषण किया।और  अंत तक मां हीरा बेन अपने सभी कार्य स्वयं करती रही और उन्होंने  एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसकी मिसाल देखने की में बहुत कम मिलती है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पार्टी संयोजक सत्येंद्र यादव, अनिल सिन्हा, मनोज कुमार शर्मा होदिया,अनिल मिश्रा, दीपक वर्मा, अनिल सिंह, सुनील दत्त, आर. पी. शुक्ला, प्रदीप तिवारी, अनिल दुबे,फारुख मलिक, रोहित, सुनील, जगदीश गोयल आदि उपस्थित रहे।
# सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी
# सतेंद्र यादव
# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें