गाजियाबादः राजनगर रेजिडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा राजनगर स्थित आईएमए भवन में शरद महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में राजनगर निवासियों ने परिवार समेत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संस्था के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता ने गणेश पूजन किया। मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल त्यागी की पत्नी पथिका त्यागी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उदघाटन किया व सभी राजनगर निवासियों को नव वर्ष की बधाई दी। बच्चों ने कविता मंत्र सुनाकर व नृत्य कर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने फैंसी ड्रेस शो से महिला सशक्तिकरण का सन्देश भी दिया। उड़ान स्कूल के बच्चों ने योगा पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया।दिनेश शर्मा, ब्रिज किशोर गुप्ता, जय गोपाल गुप्ता, दीपिका अग्रवाल, सुधा गुप्ता, जी दीपक गोयल ने गीत व आनंद प्रकाश ने नृत्य से अपनी प्रतिभा दिखाई। सुनील अग्रवाल के चुटकुलों ने सभी को लोटपोट कर दिया। सौरभ गर्ग एवं स्नेहा गर्ग ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। पैराडाइस क्लब की सदस्यों का राधा कृष्ण नृत्य, शिव पार्वती तांडव व राजस्थानी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। मंच संचालन मेघना बंसल एवं रेनू अग्रवाल ने किया। वी के पवार ने सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिए। उपाध्यक्ष आर एन पाण्डेय, ओ पी भोला, सचिव प्रभाकर त्यागी, कोषाध्यक्ष सीए डी के गोयल, बी सी बंसल, सुनील दत्त, गोल्डी सहगल, रजत, अजय त्यागी आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
#Rajnagar_welfare_association
#Anand_prakash_goyal
#Deepak_kant_gupta
#hindi_newspaper_ghaziabad #sattaban
#ghaziabad_newsdhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें