गाजियाबाद। वैश्य सेवा संगठन रजि०18 दिसंबर को अग्रसेन भवन में परिचय सम्मेलन की अपार सफलता के बाद आज नवयुग मार्किट में गाजियावाद में मुख्य कार्यकारिणी की बैठक की गई जिसमें आगे के कार्यक्रम जैसे होली मिलन समारोह और कृष्ण जन्मोत्सव आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। संगठन के संयुक्त महामन्त्री राजेश गुप्ता ने अध्यक्ष सुभाष गुप्ता का एक पटका पहनाकर सम्मान किया गया, श्री सुभाष गुप्ता जी ने भोजन पर मिटिंग आयोजित करने पर श्री राजेश गुप्ता जी को एक गर्म मफलर पहनाकर उनका होंसला बढाया , इस चर्चा में कुछ हमारे पदाधिकारी शहर से बाहर होने के कारण शामिल नही हो पाये, चर्चा में शामिल होने वालों में सुभाष गुप्ता अध्यक्ष, डी सी बंसल मुख्य संयोजक, श्संजय गर्ग कोषाध्यक्ष, राहलु कंसल मीडिया प्रभारी, राजेश गुप्ता संयुक्त महामन्त्री, रमेश मंगल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आलोक गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्सुनिल बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश मित्तल मुख्य सम्पादक, नवनीत गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि लोग शामिल रहे, सभी ने आगे के प्रोग्राम इससे भी भव्य रूप में करने पर जोर दिया , अध्यक्ष सुभाष गुप्ता एंव मुख्य संयोजक डी सी बंसल ने सभी को सफल परिचय सम्मेलन के लिए शुभकामानायें प्रषित कीं
#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें