गाजियाबाद। श्याम परिवार मस्त मंडल आयोजित 15 वा श्री श्याम शरद महोत्सव कवि नगर रामलीला मैदान में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा का दरबार रहा बाबा को लाल किले के मॉडल में स्थापित किया गया इसमें बाबा श्याम का श्रृंगार विशेष फूलों के द्वारा किया गया बाबा श्याम के सिंहासन के अलावा गणपति महाराज एवं बालाजी महाराज विराजमान रहे कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल के भजनों पर धूम रही जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे भजनों से चारों ओर वातावरण राम और श्यामय हो गया। इसके अलावा उमा लहरी रवि बेरीवाल श्रीकांत शर्मा बंधु भैया नितिन मित्तल ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा को रिझाया कीर्तन की है रात बाबा आज ठाणे आनो है मोर छड़ी एवं विभिन्न भजनों के माध्यम से चारों ओर शाम में वातावरण रहा बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर सौरभ जायसवाल मंत्री प्रतिनिधि संजीव गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी सुशील गुप्ता शरद जैन मनोज गुप्ता अजय गुप्ता विकास पोद्दार पुनीत गुप्ता पराग पोद्दार गौरव जैन अनुराग गोयल सचिन मित्तल गुड्डू विनोद सिंघल कपिल गुप्ता विजय वाधवा सचिन सिंघल दीप गुप्ता सर्वेश सिंघल विकास बंसल अमित गुप्ता आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे
#shorabjaiswal
#manishgupta
#shyamparivar
#cnrahi
#sanjeevgupta
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें