बुधवार, 7 दिसंबर 2022

सिविल डिफेंस का 61वां स्थापना दिवस समारोह मनाया

 गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा संगठन के 61 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर के विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक सप्ताह तक चलीं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्कूली बच्चों तथा इस जनमानस को जागरूक किया गया कि आकस्मिक आपदा के दौरान किस प्रकार स्वयं का बचाव करते हुए दूसरों की मदद की जाए। विभाग के उपनियंत्रक अशोक गौतम ने सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे कर सभी को महत्वपूर्ण जानकारी दी, साथ ही बताया कि प्राकृतिक अथवा मानवजनित आपदा के दौरान सिविल डिफेंस किस प्रकार लोगों की सहायता करता है और उनकी क्या भूमिका होती है।    श्री गौतम ने बताया कि इस विशेष अवसर पर सर्वप्रथम वैशाली में अंसल प्लाजा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डिविजनल वार्डन एके जैन, डिप्टी डिविजनल वार्डन एके ठाकुर, विनोद कुमार शर्मा,प्रणव कुमार का विशेष सहयोग रहा। प्रतापविहार स्थित एसकेएस पब्लिक स्कूल में आपदा से बचाव एवं पर्यावरण विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्टाफ आफिसर मुकेश शर्मा, रवि अग्रवाल तथा पोस्ट वार्डन देवकीनंदन शर्मा ने सहयोग किया। संजय नगर सेक्टर 23 स्थित रामकिशन इंस्टीट्यूट में माॅक ड्रिल का आयोजन विशाल रूप से किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों को व्यवहारिक रूप से विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान बचाव के तरीके सिखाए गए। हवाई हमले के दौरान अथवा किसी अन्य प्रकार की आपदा के दौरान घायलों को किस प्रकार प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल तक पहुंचाया जाए, इसका व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन के मुखिया आलोक गर्ग, प्रधानाचार्य श्रीमती मालती एवं अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, स्टाफ ऑफिसर सुधीर कुमार, दीपक अग्रवाल, संध्या त्यागी, शशिकांत भारद्वाज, उज्जमा, एके जैन, हेमा शिवपुरी, रेखा अग्रवाल, मंजू गर्ग,  प्रशांत पाल आदि ने सहयोग किया। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद साहिबाबाद में वृन्दावन गार्डन में निर्धनों को कम्बल वितरित किए गए। इसमें वीरपाल डबास, नितीश कुमार, सौरभ सिंह आदि ने सहयोग किया, साहिबाबाद में ही राममनोहर लोहिया पार्क से शालीमार गार्डन शिवचौक तक एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें मंजूर हसन, मुस्तकीम, एमपी रेड्डी आदि ने व्यवस्था सम्भाली। इसके बाद स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभाग के कार्यालय पर ध्वजारोहण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभाग के सहायक उपनियंत्रक संजय गर्ग एवं बनवारी लाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल तथा अन्य ने भागीदारी की। समारोह का समापन निबंध प्रतियोगिता से किया गया जिसमें लोहिया नगर स्थित राणा प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, राकेश गुसाईं, हर्षवर्मा सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं वार्डन्स उपस्थित रहे।

 #lalitjaiswal

#sujitprasad

#rajendrasharma

#banwarilal

#ashokgautam

#rajkumartomar

#drpoonansharma

#sattabandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें