मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

जीएसटी के छापों का व्यापारियों ने किया भारी विरोध, अफवाह पर संजय नगर का हुआ बाजार बंद

गाजियाबाद। रविवार को व्यापारियों के बढ़ते विरोध के कारण जीएसटी के छापों पर रोक लगा दी छाते की आवाज से संजय नगर में व्यापारियों ने बाजार भी बंद कर दिया था जीएसटी के अधिकारियों द्वारा जनपद में कई जगह छापेमारी की इसमें व्यापारियों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया उसके बाद व्यापारियों के नाम बंद होने के कारण अब केवल सामान्य स्तर से होने वाली विभागीय कार्रवाई जारी रहेगीकल  सुबह संजय नगर व्यापारियों के बीच एक अफवाह फैल गई के जीएसटी की कार्रवाई संजय नगर में हो रही है संजय नगर व्यापार मंडल ने जब सक्रियता से इस पर काम किया तो महज अफवाह पाई गई उसके बाद संजय नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गोयल और महामंत्री हरीश शर्मा के नेतृत्व में संजय नगर के समस्त व्यापारी भाइयों को सचेत किया गया और बताया गया कि संजय नगर में जीएसटी की फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और आग्रह किया गया कि हम व्यापारी हैं कोई चोर नहीं व्यापारी हमेशा देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम करता है इसलिए आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है संजय नगर व्यापार मंडल हमेशा हर व्यापारी को अपने परिवार की तरह मानता है व्यापारियों के सुख दुख में 24 घंटे और सातों दिन तन मन धन से खड़ा रहता है और जिला प्रशासन से निवेदन करता है कि अगर इस तरह की कोई कार्रवाई आपके द्वारा संजय नगर में होती है तो पहले संजय नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गोयल या महामंत्री हरीश शर्मा से संपर्क करेंगे हम हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य करते हैं करते रहेंगे और व्यापारियों से कहना चाहते हैं कि आप भी ऐसी भ्रामक स्थिति से बचने की कोशिश करें कोई भी असुविधा होते तो संजय नगर व्यापार मंडल से संपर्क करें इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष राजू भाई ,उपाध्यक्ष अवनीश त्यागी, उपाध्यक्ष बबलू सिंह, सुमित गुप्ता ,अनिल ढींगरा ,पंकज वर्मा, अशोक प्रजापति, सुधीर जैन, राजन राठी, रमन अग्रवाल, नरेंद्र चौधरी ,राशिद अली ,संजय भाई और अन्य व्यापारी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें