शनिवार, 31 दिसंबर 2022

भागवत कथा श्रवण से प्रभु सेवा का फल मिलता है - मनोज धामा

 

गाजियाबाद। लोनी के केशव कुंज में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धाम व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पहुंचे तथा गद्दी पर विराजमान आचार्य  हरिदास महाराज  का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर कथा के आयोजकों दूारा रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत कथा के सुनने से जो आनंद मिलता है वह आनंद प्रभु की सेवा के समान होता है तथा हम सभी को इस तरह के धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर परिवार सहित हिस्सा लेना चाहिए जिससे कि हमारे घर में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे वह बहन बेटियां भी धर्म का सार जान सके तथा हमारे घर-घर तक भी धर्म का ज्ञान पहुंच जाए तथा हमारे परिवार के बच्चे भी प्रभु के दिखाये मार्ग पर जीवन में इसी प्रकार से चलें । इस अवसर पर आचार्य  हरिदास महाराज ने अपने सुंदर-सुंदर प्रवचन दिए तथा अपने श्री मुख से भागवत के बहुत ही अलौकिक प्रसंग सुनाएं तथा पंडाल राम नाम के शोर से गूंज उठा ।
# manoj_dhama

#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें