गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

भाजपा के संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार पटेल की 72वी पुण्यतिथि परश्रद्धांजलि अर्पित की

 

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार पटेल की 72वी पुण्यतिथि पर मोहन नगर पटेल वाटिका में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 72वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि  'भारत उनकी इस महान सेवा के लिए उनके प्रशासनिक कौशल और हमारे देश को एकजुट करने के अथक प्रयासों के लिए हमेशा उनका आभारी रहेगा । सरदार पटेल को उन प्रयासों का श्रेय दिया जाता है जिनके कारण स्वतंत्रता के बाद बड़ी संख्या में रियासतों का भारत संघ में विलय हुआ ।उनके साहसिक कार्यों की वजह से ही उन्हें 'लौह पुरुष' और 'सरदार' जैसी उपाधियों से नवाजा गया था । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है भारत के गुजरात राज्य में केवडिया के पास बनायी गयी है।     श्रद्धांजलि सभा में मनोज कसाना, किरणपाल मावी, हरीश गौड़, प्रवीण भाटी, मनोज कसाना, पिंटू तोमर, नामित वार्ष्णेय, पंकज भारद्वाज, राहुल शर्मा, प्रेम त्यागी, हरवीर प्रधान, इमरान चौधरी, राहुल सिंह, अशोक शर्मा, राजीव शर्मा, बॉबी त्यागी, बृजेश सिंह, हरमीत बक्शी, प्रमोद, नरेश चौहान, राहुल मावी, प्रिंस भढ़ाना, भूषण लाल, डी.एन कौल, अभिषेक भाटी, संदीप पाल, भीम शर्मा, वैभव शर्मा, सागर रावत, अनिल शर्मा, राज जैन, सुमन, सती, निशा चौहान, अनीता राणा, अंजू घनशाला आदि गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें