साहिबाबाद। राजेंद्र नगर दुलारी समाज सेवा समिति पिछले 10 वर्षों से सामाजिक कार्य में कर रही है। इस वर्ष समिति में अपने सफल 10 वर्ष पूर्ण कर , 11वें वर्ष में प्रवेश किया है। इस उपलक्ष में दुलारी समिति के सचिव मीनाक्षी शर्मा ने अपने जन्मदिन पर दुलारी समिति को एल ब्लॉक लाजपत नगर में एक कार्यालय स्थल निशुल्क प्रदान किया है। जहां सभी सदस्य मासिक बैठक व धार्मिक कार्य कुशलता से कर सकते हैं। इस कार्यालय का उद्घाटन सुंदरकांड पाठ व भजन कीर्तन के साथ किया गया। दुलारी समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा ने जोत प्रज्वलित कर पाठ का शुभारंभ किया। दुलारी समिति के सभी सदस्यों ने एक साथ सुंदरकांड पाठ कर भजन- कीर्तन किया और दुलारी समिति के 10 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में केक कटिंग की गई ,सर्वप्रथम छोटी-छोटी दुलारी बच्चियों को केक खिलाया गया । उसके बाद सभी ने मिल कर भोजन व प्रसाद गृहण किया । दुलारी समिति के कार्यक्रम को सदस्यों ने शहर के सज्जन ,राजनीतिक , पत्रकार बंधु, समाजसेवी, शिक्षक , गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया। सभी ने मिलकर ईश्वर का धन्यवाद किया और प्रार्थना की , कि वह हमें इसी तरह समाजिक कार्यों में अग्रसर करता रहे और हम सभी दूसरों की सहायता और सेवा करते रहें । कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष राधिका शर्मा ने व्यवस्था करने वाले सदस्य मीनाक्षी शर्मा, राहुल शर्मा, परविंदर सिंह, सारंधा भारद्वाज, सुधा श्रीवास्तव आशा शर्मा, दीपक शर्मा, कृष्ण कुमार, सुनील गुप्ता का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें