गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है इस अवसर पर गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष और टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के बताए हुए मार्ग और सिद्धांतों पर चलकर सभी को समाज सेवा और देश सेवा में संलग्न रहना चाहिए । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के द्वारा समाज और देश हित में किए गए कार्य सदैव याद किए जाएंगे उनके सिद्धांतों पर चलकर समाज और देश सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रह सकता है । भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय में मिष्ठान वितरण किया गया।
#atuljain
#ghaziabad-news
#hindi-news-paper-ghaziabad #sattabandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें