मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

25 दिसम्बर को होगा यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन---रामअवतार यादव

 

गाजियाबाद। यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन समिति द्वारा  25 दिसंबर दिन रविवार, को  यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन समय: प्रातः 10ः00 बजे से वृंदावन ग्रीन फार्म हाऊस जी0टी0 रोड़, निकट मैट्रो स्टेशन, अर्थला मोहननगर, गाजियाबाद में होगा। 

यह जानकारी  समिति के अध्यक्ष रामअवतार यादव तथा मीडिया प्रभारी सतेंद्र यादव ने दी उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि: डा0 सुधा यादव (पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय संसदीय बोर्ड/ केन्द्रीय चुनाव समिति) होंगी। और सम्मेलन की अध्यक्षता  डी0पी0 यादव (पूर्व सांसद एवं मंत्री) करेंगे। सूबेदार मेजर योगेन्द्र सिंह यादव (परमवीर चक्र से सम्मानित, कारगिल युद्ध) व अन्य कई सांसद / विधायक  रामकृपाल यादव (सांसद),  के0पी0 यादव (सांसद),  गिरधारी यादव (सांसद)  राकेश यादव (पूर्व एम-एल-सी-/मंत्री) जितेन्द्र यादव (एम-एल-सी-) चक्रपाणि यादव (पूर्व ए-आई-एस-) व अन्य समाज के हजारों गणमान्य व्यक्ति सम्मेलन में दूसरे प्रदेश, देश के कोने-कोने से पधार रहे हैं। अब तक 800 पंजीकरण युवक-युवतियों के समिति को प्राप्त हो चुके हैं अबकि बार सम्मेलन में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को खेल-कूद या अन्य किसी क्षेत्र में विशेष योग्यता पाने वाले को सम्मानित किया जायेगा। ऐसे सभी अभार्थी समिति को अपने बारे में सूचना प्राप्त करा दें। उन्होंने सभी यादव बन्धुओं से निवेदन  किया है कि परिवार सहित सम्मेलन में पहुँचने की कृपा करें और सम्मेलन से लाभ उठायें। 

        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें