शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

हांजी आसिफ चौधरी ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया

 

गाजियाबाद। वार्ड 48 मिर्जापुर में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों आदि पर तिरंगा लगाने की अपील की। तिरंगा यात्रा वरिष्ठ सपा नेता एवं निगम पार्षद वार्ड 48 हाजी आसिफ चौधरी के मिर्जापुर स्थित कैंप कार्यालय से शुरू हुई। हाजी आसिफ चौधरी ने यात्रा को


हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पार्षद हाजी आसिफ चौधरी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत महोत्सव के अंर्तगत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। 

अतः हर शहवासी, प्रदेशवासी व देशवासी का यह कर्त्तव्य है कि वह 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों आदि पर तिरंगा लगाकर देश के उन वीर सपूतों को याद करे जिन्होंने देश की आजादी व रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया है। तिरंगा यात्रा संतोष मेडिकल कॉलेज होते हुए डीएवीपी चौक एन ब्लॉक टीचर कॉलोनी वीर अब्दुल हमीद कॉलोनी एफ ब्लॉक ई ब्लॉक मिर्जापुर सेक्टर 12 होते हुए हाजी आसिफ चौधरी के आवास पर संपन्न हुई। इस दौरान तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की तादात में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें