गाजियाबाद। पारिवारिक मिलन जाट समाज द्वारा अपने आगामी कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2022 होने वाले जाट समाज रिश्ते नाते दसवें परिचय सम्मेलन की विस्तृत जानकारी हेतु संस्था के अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन दुर्गा चैंबर आरडीसी स्थित जाट समाज कार्यालय पर किया गया। जाट समाज संरक्षक नरेन्द्र चौधरी ने बताया जाट समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 2 अक्तूबर को एनएच 24 वेव सिटी पर स्थित एन आर ग्राड मैरिज होम में होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फर नगर,दिल्ली,हापुड़,बुलंदशहर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मुरादाबाद सभी जिलों से युवक युवती परिचय सम्मेलन के तारों को जोड़ा गया है।
कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष यह कार्यक्रम नहीं हो पाया। संस्था इस बार दसवां परिचय सम्मेलन सम्पन्न करेगी। चौधरी तेजपाल सिंह ने बताया परिचय सम्मेलन का उद्वेश्य दहेज के दानव के कहर से परिवारों को बचाकर योग्य जोड़ो को मिलन परिवार के माध्यम से मिलाकर घर बसाने का काम करना है। अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह ने कहा जाट समाज ने आधुनिकता के दौर में पूर्ण शिक्षित होकर हर क्षैत्र में अपने आप को स्थापित किया है। परिवारिक मिलन के माध्यम से हम जाट युवक युवतियों को एक बराबरी का मंच देकर नई पीढ़ी को खुशहाली और संपन्नता देने की पहल है। महासचिव अरूण चौधरी भुल्लन ने बताया जाट मूलत किसान है उसके परिवार की नई पीढ़ी अधिकांश शहर में जीवनयापन कर रही है। उनके जीवन में गांव और शहर की दूरी कम करने और बिखरे हुए परिवारों को विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के माध्यम से एक मंच पर लाकर दोनों को अनुकूल वातावरण में संतुलित खुशहाल जीवन देने का सार्थक प्रयास है।मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने सभी मीडिया बंधुओं का आभार जताते हुए संस्था द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन के संदेश को जनता तक पहुंचाने मेंमीडिया द्वारा मुख्य भूमिका निभाने का आग्रह किया। प्रेस वार्ता में संरक्षक चौधरी रणबीर सिंह, चौधरी तेजबीर सिरोही, चौधरी लेखराज सिंह, चौधरी कविंद्र सिंह, चौधरी अजय पाल सिंह, चौधरी अमरजीत सिंह बिड्डी, महिलाध्यक्ष डॉक्टर सरोज सिरोही, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी,भूपेन्द्र बॉबी चौधरी, मनोज चौधरी, अरविन्द बालियान,, दीपक चौधरी, देवव्रत चौधरी,सचिव मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, कोषध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सचिव देवेंद्र राजरोहा, डॉक्टर नरेन्द्र सोलंकी, नवतेज चौधरी, रविन्द्र पुनिया, जय प्रकाश, राजीव तालान, श्याम सिंह,विशु चौधरी, मनीष चौधरी , हंशवीर सिंह, के पी दहिया, अशोक तेवतिया, विनित चौधरी, नवीन चौधरी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें