शनिवार, 13 अगस्त 2022

समृद्ध बने और हो आबाद, खुशहाल रहे अपना गाजियाबाद--- वी के सिहं ने जनता को समर्पित किया तीसरा एफ ओ बी

 

गाजियाबाद।शक्रवार को गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल (डा)वी.के. सिंह जी ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे एफओबी का लोकार्पण किया। गाजियाबाद के स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि के कारण, 

तीसरे एफओबी की आवश्यकता की जांच की गई और उसके बाद की सुविधा के लिए "गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे 6.05 मीटर चौड़े एफओबी के प्रावधान" की योजना बनाई गई और उसका निष्पादन किया गया। 8.72 करोड़ रुपये की लागत से 135.70 मीटर लंबा और 6.05 मीटर चौड़ा यह फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। 

गाजियाबाद के समृद्ध विकास और यहां की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सांसद पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की धारणा के साथ भाजपा सरकार कार्यरत है और हमारा देश आगे बढ़ रहा है। इस लोकार्पण कार्यक्रम में DRM डिम्पी गर्ग ,गाजियाबाद के  विधायक अतुल गर्ग जी और विभागीय अधिकारियों NCC के कैडर व क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें