गुरुवार, 4 अगस्त 2022

ड्रीम ऑफ लाइफ (दा मीनिन्ग आफ लाइफ) के द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगता का समापन हुआ

 

गाजियाबाद।ड्रीम ऑफ लाइफ (दा मीनिन्ग आफ लाइफ) के द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगता का समापन हुआ  संस्था के द्वारा  को बालाजी बिहार गाजियावाद में *अपनी मिट्टी ,अपना खेल* नाम से कबड्डी प्रतियोगता का आयोजन शुरू किया गया,जिसके चेयरमैन  चन्द्रकान्त गुप्ता एंव अध्यक्ष श्रीमति रूपा कुमारी गुप्ता के द्वारा यह एक अति महत्वपूर्ण कार्य शुरु किया गया क्योंकि आज हाईटैक स्कूल होने के कारण ये खेल लुप्त होते जा रहे हैं ,वैश्य सेवा संगठन रजि० के अध्यक्ष  सुभाष गुप्ता जी ने भी इस बात को गंभीरता से कहा कि स्किल डबलपमेंन्ट के लिए ऐसे आयोजन होने जरूरी हैं,साथ ही साथ उन्होने महिलाओ की सरकारी योजनाओं के विषय में जाग्रति की बाते बताई,।


परूषार्थ सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डी सी बंसल ने भी बताया की पहले स्कूलों में प्रेयर के बाद एक घन्टा पी टी का होता था ,खेल प्रतियोगता होती थी,जिनमें कबड्डी ,लम्बी कूद,उँची कूद,रस्सी कूद,खो खो आदि शारीरिक मजबूती के लिए खेल होते थे,जो आज हाइटेक स्कूल होने के कारण लुप्त हो गये हैं, और परिवारो में एक परिवार एक बच्चे का चलन तेजी से बढने के कारण बच्चे इन खेलो से दूर होते जा रहे है,साथ ही साथ शिक्षा पर भी विषेश फोकस की बात कही मदन ,श्री मति विनीता पाल जी एंव श्री मति अर्चना शर्मा जी (एडवोकेट सुप्रिम कोर्ट) के अलावा कई सम्मानित व्यक्तियों ने अपने विचार रखे,इसके प्रतियोगता के लिए तीन टीम बनाई गई,1:- छ्त्रपति शिवाजी,2:-शहीद भगत सिंह,3:-वीर महाराणा प्रताप ,तीन दिन की लगातार प्रतियोगता के बाद आज परिणाम घोषित किये गये ,जिसमें विनर टीम का शेहरा शहीद भगत सिंह के नाम रहा,तथा रनर टीम वीर महाराणा प्रताप रही ,जिनको  सुभाष गुप्ता जी एंव संस्था के चेयरमैन चन्द्रकान्त गुप्ता जी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,तथा संस्था अध्यक्ष रूपा कुमारी गुप्ता,समाजसेवी रंजीत गुप्ता ,मदन जी के द्वारा प्रसस्ती पत्र देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया,इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा गुरु प्रसाद चेयरमैन चाणक्य ग्रुप,विनय गुप्ता डायरेक्टर संजीवनी आयुर्वेद आश्रम,   नरेश, रबीन्द्र चौधरी, हेमंत कुमार,  राम  किशन,जलेश्वर गुप्ता,पप्पू गुप्ता,हर्ष,सतीश मोर्या,अमरीश,अजीत कुमार के अलावा काफी लोग उप'स्थित रहे,अन्त में ड्रीम्स ऑफ लाइफ के चेयरमैन चन्द्रकान्त गुप्ता  ने बताया कि किसी भी गरीब कन्या की शादी में हमारी संस्था 5100/-कन्या सम्मान राशी के रुप में देगी,और गरीबी के कारण जो बच्चे शिक्षा लेने से बंछित हैं,उनका हर संम्भव सहयोग किया जायेगा,और समय समय पर ऐसे खेलों का आयोजन किया जाता रहेगा ,                                       चेयरमैन चन्द्रकान्त गुप्ता, सुभाष गुप्ता अध्यक्ष वैश्य सेवा संगठन रजि०,डी सी बंसल संस्थापक अध्यक्ष पुरूषार्थ सेवा समिति

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें