शनिवार, 13 अगस्त 2022

सी एस एच पी पब्लिक स्कूल वकील कॉलोनी, प्रताप विहार ने निकाली तिरंगा यात्रा,मनाया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम

 

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वकील कॉलोनी, प्रताप विहार स्थित सी एस एच पी पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास व धूमधाम से मनाया सबसे पहले सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय एकता के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यह तिरंगा यात्रा स्कूल से प्रारंभ होकर प्रताप विहार के अनेक स्थानों से होते हुए वापस स्कूल पर समाप्त हुई इससे पहले तिरंगा यात्रा की शुरुआत स्कूल की निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी व प्रबंधक तुषार गुप्ता द्वारा की गई। 

इसके बाद स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंच संचालन और अतिथियों का स्वागत निकुंज एवं वंशिका कक्षा 8 ने किया इसके बाद मानव सारस्वत वह मयंक ठाकुर ने आजादी के सही मायने बताए। छोटे बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत की कक्षा नर्सरी नन्ने मुन्ने बच्चे सॉन्ग की प्रस्तुति दी कक्षा एलकेजी ने वी लव अवर कंट्री कक्षा यूकेजी अपने महापुरुषों के रोल प्ले किए इसमें प्रमुख रूप से एंजेल- झांसी की रानी, रोज- भारत माता, इष्प्रीत- भगत सिंह, मोनिका-

इंदिरा गांधी, पीयूष- महात्मा गांधी, सत्यम- सरदार वल्लभभाई पटेल, अदिति- सुभाष चंद्र बोस, आर्य पांडे- लाल बहादुर शास्त्री व मयंक- ने चंद्रशेखर आजाद का रोल प्ले किया कक्षा प्रथम व द्वितीय ने स्वच्छ भारत अभियान पर एक स्किट प्रस्तुत की उसके बाद ग्रुप सॉन्ग का आयोजन किया इसमें देश भक्ति के अनेक गानों को जोड़कर एक सॉन्ग बनाया गया था तत्पश्चात एक स्केट की गई सोशल मीडिया पर कैसे अफवाह फैलाई जाती है और हमें क्या करना चाहिए इस  स्किट में यशी शर्मा, जानवी सिंह, जानवी गुप्ता, निकुंज, निवेदिता सिंगर, प्रियांशु, आयुष आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 
इसके बाद एक ग्रुप सॉन्ग होटो पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो ने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद तीसरी व चौथी कक्षा के छात्र व छात्राओं ने चक दे इंडिया सॉन्ग पर योगा प्रस्तुत की कार्यक्रम के अंत में कक्षा कक्षा 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला गाने पर पावर योगा की प्रस्तुति दी और सभी देखने वालों के मन में देश के प्रति जोश भर दिया इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी ने सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की और बताया कैसे हमारे देश के वीर सपूतों ने आजादी के लिए कुर्बानी दी और कहा बड़ी मुश्किल से आजादी मिली है देश को और इस आजादी को मेरे बच्चों संभाल कर रखना और वास्तव में आज के समय में भारत देश आर्थिक और सैन्य ताकत बन चुका है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें