सरदार बलप्रीत सिंह को एमएलसी चुनाव की लाइनपार क्षेत्र की अहम जिम्मेदारी भी सौंपी
गाजियाबादः विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रबंधकों की बैठक हुई। बैठक में एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा का स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर सरदार यशमीत सिंह ने स्वागत किया। एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा ने बैठक में मौजूद विभिन्न स्कूलों के प्रबंधकों के साथ स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की और कहा कि स्कूलों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं।
उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन सरदार बलप्रीत सिंह को चुनाव को लेकर लाइनपार क्षेत्र के स्कूलों की समस्याओं की जानकारी लेकर उन तक पहुंचाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी ताकि समस्याओं का समाधान कराया जा सके। साथ ही लॉ पूरी करने पर सरदार बलप्रीत सिंह को बधाई भी दी। ब्लूम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन यशवीर नागर, एसएसके पब्लिक स्कूल के चेयरमैन गुलशन भांमरी, बाल विद्या स्कूल के संदीप शर्मा, विद्या इंटरनेशनल स्कूल के सुनील जैन, समाजसेवी अशोक मारवाह आदि भी बैठक में मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें