डिविजनल वार्डन सुधीर कुमार के नेतृत्व में दोनों पोस्ट के पदाधिकारी एवं वार्डनों ने दर्जनों पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि आज के बदलते पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधों को सौंपे, ताकि वातावरण को शुद्ध किया जा सके।
इस मौके पर स्टाफ आफिसर संध्या त्यागी, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजकुमार तोमर, आईसीओ अमित श्रीवास्तव पोस्ट 9 के पोस्ट वार्डन रमाकांत सिंह यादव एवं डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय खन्ना, पोस्ट 8 के पोस्ट वार्डन प्रदीप बाली तथा डिप्टी पोस्ट वार्डन शिवकुमार शर्मा, पोस्ट 7 की पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार राजू, पंकज मल्होत्रा, जितेंद्र, अजय श्रीवास्तव, राहुल, विपिन गोयल, रमा गुप्ता, आलोक शुक्ला, रामकुमार आर्य सहित अन्य कई वार्डन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें