रविवार, 13 जुलाई 2025

कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने किया जनकल्याण शिविर का उद्घाटन, वार्ड 83 पार्षद कविता भाटी के सहयोग से हुआ आयोजन, 347 लोगों ने लिया लाभ


मुकेश गुप्ता
साहिबाबाद/गाजियाबाद । राष्ट्रीय व्यापार मंडल के तत्वावधान में आज साहिबाबाद क्षेत्र में एक विशेष आधार कार्ड एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी शिविर में क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाया।

यह शिविर साहिबाबाद राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीन भाटी द्वारा उनके साहिबाबाद व्यापार मंडल कार्यालय पर आयोजित कराया गया, जिसमें वार्ड 83 की पार्षद कविता प्रवीन भाटी का विशेष सहयोग रहा। 

शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पार्षद कविता भाटी ने कहा कि यह शिविर जनता को उनके द्वार पर आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे। शिविर में 347 नागरिकों ने आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं जैसे नया आधार बनवाना, संशोधन एवं अपडेट का लाभ उठाया।

साथ ही, श्रेया हॉस्पिटल के सहयोग से लगाए गए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में भी बड़ी संख्या में लोगों ने आंखों की जांच करवाई। क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे जनसेवा शिविरों की निरंतरता की मांग की। इस अवसर पर नरेश चौहान, विकास चुघ, मनोज गुप्ता,श्याम शर्मा, शैलेंद्र सक्सैना, प्रतीक माथुर, निशा चौहान, रामासर चौधरी, अशोक चौधरी, डॉ. अनिल शर्मा, प्रमोद सिंघल, सौरभ चौधरी, राजपाल कौशिक, राधेश्याम एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें