सोमवार, 21 जुलाई 2025

कावड़ महोत्सव को सफल बनाने में जुटा नगर निगम, मेरठ रोड स्थित कंट्रोल रूम से नगर आयुक्त ने की मॉनिटरिंग, टीम को दिये व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

 

                           मुकेश गुप्ता

आयोजित कावड़ शिविरों, मंदिरों तथा कावड़ रूट पर  जलाभिषेक तक व्यवस्था में 24 घंटे अलर्ट रहे अधिकारी व टीम- नगर आयुक्त

गाजियाबाद । नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा कावड़ रूट, मंदिरों तथा आयोजित कावड़ शिविरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के लिए 24 घंटे निगम अधिकारियों तथा टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं, मेरठ रोड स्थित कंट्रोल रूम पर पहुंचकर नगर आयुक्त द्वारा चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की तथा वॉकी टॉकी के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों तथा विशेष रूप से सफाई मित्रों को व्यवस्था बनाए रखने तथा साफ सफाई को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया, मौके पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल भी उपस्थित रहे । 

पेयजल हेतु टैंकरों की व्यवस्था, नियमित रूप से सभी आयोजित कावड़ शिवर में फागिंग तथा साफ-सफाई की व्यवस्था, मंदिरों के बाहर साफ सफाई की व्यवस्था डस्टबिन नियमित रूप से खाली करने की व्यवस्था, लगे हुए मोबाइल शौचायलयों को साफ रखने की व्यवस्था, कावड़ रूट को प्रकाश युक्त रखने की व्यवस्था अन्य आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के लिए गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी लगातार निरीक्षण पर रहे तथा 24 घंटे जलाभिषेक तक टीम अलर्ट रहेगी निर्देश नगर आयुक्त द्वारा टीम को दिए गए। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र अंतर्गत निगम की टीम तथा सभी विभाग लगे हुए हैं अधिकारियों की मॉनीटरिंग भी प्रबल बनी हुई है कावड़ महोत्सव को भव्यता देने के लिए सोमवार तथा मंगलवार के दिन भव्य पुष्प वर्षा भी की जाएगी जिसमें सभी अधिकारी तथा पाषर्द मिलकर माननीय महापौर की अध्यक्षता में कावड़ यात्रियों तथा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें