मुकेश गुप्ता
गाज़ियाबाद । गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की ब्रहमपुत्र एनक्लेव सोसायटी निवासी काव्य सुंदरियाल, जो कि प्रतिष्ठित योग संस्था "योगस्थल" के प्रतिभाशाली छात्र हैं, ने हाल ही में आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 12 से 14 जुलाई 2025 तक मुज़फ्फरनगर के सिसौली गांव में आयोजित की गई, जिसमें राज्य भर से लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
काव्य ने ट्रेडिशनल योग वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक, जबकि आर्टिस्टिक सिंगल वर्ग में दमदार प्रस्तुति देकर रजत पदक अर्जित किया। उसकी इस उपलब्धि ने न केवल गाज़ियाबाद का, बल्कि योगस्थल और उसके परिवार का भी नाम रोशन किया है।
इस गौरवपूर्ण सफलता पर योगस्थल के फाउंडर सौरभ गुप्ता व को-फाउंडर श्रीमती पायल गर्ग ने स्वयं काव्य के घर जाकर उन्हें व उनके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि काव्य जैसे समर्पित और मेहनती विद्यार्थी ही योग को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं और समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं।
काव्य की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे गाज़ियाबाद में खुशी की लहर है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें