मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। आज सुबह सांसद अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वाले अपने साथियों के साथ अभिनव गोपाल के ऑफिस पहुंचे और इंग्लिश चैनल को तैर कर पार करके कीर्तिमान स्थापित करने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अभिनव गोपाल 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मौजूदा समय में वो गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। अभिनव गोपाल प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक बेहतरीन एथलीट भी है। आईएएस अभिनव गोपाल ने हाल ही में इंग्लिश चैनल को तैर कर पार किया है। आईएएस अभिनव गोपाल की टीम में पश्चिम बंगाल से रॉबिन बलदेव, महाराष्ट्र से आयुषी कैलाश अखाड़े, शाश्रुति नाकाडे और आयुष तावड़े, जबकि हरियाणा से इशांत सिंह शामिल रहे। अभिनव की यह पहली उपलब्धि नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बड़े खिताब हासिल कर चुके हैं। अभिनव गोपाल को आयरनमैन का भी खिताब हासिल है। राजेंद्र मित्तल ने बताया कि अभिनव गोपाल ने जिले का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी ऊंचा किया है।
इस अवसर पर अनुज मित्तल, विकास मित्तल, अंकित गर्ग, पार्षद विनिल दत्त, संजय आदि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें