मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद : इडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली के सभागार में शर्मा जी 80 पार और सुरेंद्र शर्मा के व्यंग लेखों पर परिचर्चा कार्यक्रम में सहभागिता करके अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री अंजू जैन एवं गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने सुरेंद्र शर्मा को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी और ईश्वर से कामना की वे सदैव खुश रहें स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों और इसी तरह से हास्य और करुणा बिखेरते हुए आमजन का मार्गदर्शन करते रहें।
सुरेंद्र शर्मा कवि होने के साथ-साथ एक संवेदनशील महान इंसान भी है जिन्होंने काव्यजगत के साथ-साथ अन्य की आवश्यकता पड़ने पर निस्वार्थ भाव से मदद की है इसीलिए वह सभी के दिलों पर राज भी करते हैं।
इस गरिमामय आयोजन में डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी जी, श्रीमती शीला झुनझुनवाला जी, श्री जनार्दन द्विवेदी जी, डॉ. अशोक चक्रधर जी, डॉ. विनय विश्वास जी सहित अनेक साहित्य प्रेमी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
हास्य और व्यंग्य की दुनिया के शिखर पुरुष सुरेंद्र शर्मा जी को यशस्वी जीवन की अनंत शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें