मंगलवार, 22 जुलाई 2025

भाजपा नेता श्री संगीत सोम ने किया दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में जलाभिषेक, लिया पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज से आशीर्वाद



                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्रावण मास के पावन अवसर पर आज प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर, गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री संगीत सोम ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज से विशेष रूप से आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना को विशेष फलदायी माना जाता है। इसी कड़ी में श्री संगीत सोम ने विधि-विधान के साथ जलाभिषेक कर भगवान दूधेश्वरनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज जी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि धर्म और संस्कृति की सेवा में राजनेताओं की सहभागिता समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे इस पवित्र माह में अधिक से अधिक सेवा, भक्ति एवं संयम का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें