गाजियाबाद । टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर जे.पी.पांडेय से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उत्तर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के संबंध में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया।
प्रोफेसर जे.पी.पांडेय ने अवगत कराया कि 10 जुलाई 2025 से आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और इस बार सत्र समय से प्रारंभ किया जाएगा।
डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में आजकल भारत की उच्च शिक्षा और अन्य शिक्षा संस्थानों के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा मान्यता हेतु निरीक्षण के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के गुणवत्ता और विस्तार हेतु उपयुक्त कदम उठाए हैं रोजगार हेतु विभिन्न शाखाओं में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय के छात्र देश और विदेश में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी औद्योगिक, सेवा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कार्यरत हैं।
डॉ.अतुल कुमार जैन ने वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी पांडेय से उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थाओं की ओर से संबद्धता विस्तार के कार्य को समय से पूर्ण करने का निवेदन किया और साथ ही पिछले काफी वर्षों से स्ववित्त पोषित तकनीकी संस्थाओं की फीस निर्धारण का कार्य नहीं किया गया है उसके लिए भी निवेदन किया।
बैठक बड़े ही स्वाद पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई वाइस चांसलर महोदय ने सभी बातों को ध्यान से सुनकर आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें