मुकेश गुप्ता
मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
गाजियाबादः प्राचीन सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह ही कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेहरूनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पार्टी प्रत्याशी संजीव शर्मा के प्रचार के लिए आयोजित सभा में की। इस दौरान श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज भी मंच पर मुख्यमंत्री के साथ विराजमान थे।
महाराजश्री ने इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर गाजियाबाद की शान ही नहीं पहचान भी है। दूधेश्वर नाथ मंदिर के कारण गाजियाबाद का पूरे विश्व में नाम है। श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर बहुत ही प्राचीन सिद्धपीठ है। इसकी स्थापना रावण के पिता ने की थी और रावण ने भी यहां पर भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया था। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि मंदिर की मान्यमा देश-विदेश में है और यहां पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है। महाशिवरात्रि व सावन शिवरात्रि में तो भगवान के जलाभिषेक के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में मंदिर में काशी-विश्वनाथ मंूदिर की तरह कॉरिडोर बनने से श्रद्धालुओं को जहां अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी, वहीं भगवान के दर्शन भी निर्बाध रूप से हो सकेंगे। कॉरिडोर बनने से श्रद्धालुआं की संख्या भी बढेगी जिससे सरकार को तो लाभ होगा ही साथ ही लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने आशा व्यक्तकी कि मंदिर मं कॉरिडोर बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें