बुधवार, 13 नवंबर 2024

रालोद के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संजीव शर्मा को जिताने मे लगे-- रामाशीष राय

                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी रामाशीष राय मैं बुधवार को गाजियाबाद में नवयुग मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान रालोद के प्रमुख नेता और भाजपा के पूर्व महापौर एवं चुनाव संयोजक आशु वर्मा मौजूद रहे। इस दौरान रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भाजपा और लोकदल के प्रत्याशियों का ही पलड़ा भारी है । जनता किसी बहकावे में नहीं आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के मुद्दों पर साथ है । उनके हाथों को मजबूत मजबूती देने के लिए उपचुनाव की सभी सीटों पर जनता जनार्दन भारी जन समर्थन दे रही है।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष आज एक दिवसीय यात्रा पर गाजियाबाद शहर में आरएलडी कार्यकर्ताओं से मिले और गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी वोटो से जीताने की अपील की। उन्होंने रालोद के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ पर लगने के लिए तथा संगठन में जिम्मेदार पदाधिकारी को योजना बनाकर कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया। 

आरएलडी की महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से यह अपील  कि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर एनडीए प्रत्याशी को जीताने और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह और चौधरी जयंत सिंह को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी मतों से जीताने के लिए पूरी तरह लग जाने का आवाहन किया।

पूर्व महापौर एवं चुनाव संयोजक आशु वर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का होश और रालोद का जोश गाजियाबाद की जीत को ऐतिहासिक बनाने का काम करने जा रहा है। हम एक और एक दो नहीं एक और ग्यारह होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया एनडीए गठबन्धन प्रत्याशी की जीत का अभेद आधार भाजपा व रालोद कार्यकर्ताओं की सूझबूझ और मिलजुलकर कार्य करने के आधारभूत है। जिसे दोनों को मिलकर लक्ष्य भेदना है।

प्रेस वार्ता के दौरान रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी के अलावा इंद्रजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, रविन्द्र चौहान प्रदेश महासचिव,लोकेश चौधरी, सामंत शेखरी मीडिया प्रवक्ता,रामकुमार पंवार, राजू गौतम, हरेंद्र चौधरी, केदार सिंह, सुमन अग्रवाल, अभिषेक त्यागी, सुधीर तोमर, एस एन यादव आदि तथा भाजपा से महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सहकारी क्रय विक्रय समिति चेयरमैन वीरेंद्र सारस्वत, सोनू भाटी आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें