रविवार, 10 नवंबर 2024

हार से घबराई भाजपा ने गाजियाबाद में उतार दी पूरी सरकार: सिंहराज जाटव


                         मुकेश गुप्ता

अखबार के पन्नों व बैठकों में दिख रहा भाजपा का प्रचार: 

गाजियाबाद। जनता आने वाली 20 तारीख को गाजियाबाद विधानसभा के लिए होने जा रहे उपचुनाव में एक नया इतिहास रचेगी। भाजपा की घबराहट की पहली बानगी 13 नवम्बर को होने वाले मतदान की नियत तारीख बदलवाने से ही जनता समझ गई है। क्या चुनाव आयोग को पहले पता नहीं था कि 12 नवम्बर को देव दीपावली है व 16 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा है। लेकिन भाजपा को लगा कि वह हारने जा रही है तो उसने मतदान की तारीख बदलवाने के लिए चुनाव आयोग से सिफारिश कर दी। जबकि आस्था का पर्व केवल भाजपा के लिए ही नहीं हर समाज वर्ग के लिए है।   इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंहराज जाटव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी का प्रचार अखबार के पन्नों ,बैठकों के साथ साथ हवा हवाई ज्यादा है जबकि सपा उम्मीदवार के साथ सहयोगी दल कांग्रेस,आप व अन्य पार्टी नेता साइलेंट रूप से घर घर मतदाताओं के बीच जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों,चरमराई कानून व्यवस्था,महिला उत्पीड़न,किसान उत्पीड़न,बेरोजगारी,कमर तोड़ मंहगाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार से बौखलाई भाजपा ने गाजियाबाद में पूरी सरकार उतार दी है। सपा प्रत्याशी ने कहा कि इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और स्थानीय प्रतिनिधि चुनने का विकल्प तलाश लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल सपा को टारगेट कर अल्पसंख्यक समाज को बांटने का बीजारोपण कर रही है। सबसे बड़ी विडंबना भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी न देकर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है। साहिबाबाद क्षेत्र के रहने वाले प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता के साथ घिनौना मजाक कर एक स्कूल संचालक ने अपना मकान किराए पर देकर लाइनपार क्षेत्र के वोट लेने के लिए यहां का निवासी बना दिया। उन्होंने लाइनपार क्षेत्र की जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव सत्ता परिवर्तन का नहीं केवल क्षेत्र के मतदाताओं की भावना से जुड़ा है। यदि राजनीति व जातिवाद के दृष्टिकोण से हटकर क्षेत्र के विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेगा तो आने वाले समय में हर सियासी दल की लाइनपार क्षेत्र को तवज्जो देने की मजबूरी होगी। लेकिन शहर के मतदाता व भाजपा नहीं चाहती कि लाइनपार जैसे  इलाके से कोई जीतकर आए। मगर अब लाइनपार की जनता समझ चुकी है कि इस बार क्या करना है। उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ समाज के लोगों से  आने वाली 20 तारीख को गठबंधन प्रत्याशी सिंहराज जाटव को भारी बहुमत से वोट देकर विजयी बनाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि भाजपा जाति धर्म के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें