गाजियाबाद । भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई ने मंगलवार 12 नवंबर को गाजियाबाद जिले के मोदीनगर तहसील के अंतर्गत भोजपुर ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र पर इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर के सहयोग से 25 क्षय रोगियों को मासिक पुष्टाहार पोटली WHO द्वारा नामित डॉ सुलगना नायक की गरिमामई में उपस्थिति में पात्र क्षय रोगियों को वितरित की गई।
रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता ने वार्ता में बताया हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2025: टी बी मुक्त भारत के लिए जनपद के गांव गांव तक पहुंच कर क्षय रोगियों को अच्छादित करके स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करके नियमित इलाज करने की सलाह देने के साथ-साथ उनको पुष्टाहार पोटली भी दे रहे हैं जिसके लिए हमें लगातार हमारे प्रदेश अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से निर्देश प्राप्त होते रहते हैं जिसके अनुसरण में हम अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए इनर व्हील क्लब, रोटरी क्लब वह अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग लेने से कोई परहेज नहीं करते।
आज के इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता व रेखा त्यागी ने गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया जिसके लिए डॉ सुलगना व स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक व सहयोगियों ने लगातार चल रही इस मासिक सेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
सुषमा गुप्ता ने कहा हमने संकल्प लिया है जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से टी बी को मिटाने का उसके लिए जब तक अनुकूल परिणाम सामने नहीं आएंगे हम रेड क्रॉस गाजियाबाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। पुष्टाहार पोटली पाकर सभी लाभार्थी बहुत खुश थे क्योंकि सभी उपस्थित जनों ने स्नेहिल भाव से स्वस्थ रहने की जानकारी भी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें