मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में शनिवार को कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए "जश्न-ए-विदाई" समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण एवं हवन के साथ हुई, जिसमें छात्रों के बेहतर परिणाम और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़, डायरेक्टर वरुण गौड़ एवं प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बुलंदियों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रहने एवं आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने कहा कि वे जहाँ भी जाएँ, यहाँ से मिली शिक्षा और संस्कारों को हमेशा याद रखें।
कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गणेश वंदना, लघु नाटिका, समूह नृत्य आदि शामिल रहे। इन कार्यक्रमों में स्कूल के दिनों से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभवों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि "जीवन एक यात्रा के समान है, जिसमें कई साथी मिलते और बिछड़ते हैं। विद्यार्थी जीवन भी इससे अछूता नहीं है। स्कूल में अपने साथियों से लगाव होने के कारण उनसे बिछड़ने का दुःख होता है, लेकिन हमें इस भावनात्मक जुड़ाव को संजोते हुए आगे बढ़ना चाहिए।" उन्होंने सीनियर छात्रों को यह भी याद दिलाया कि वे हमेशा अपने जूनियर्स के लिए पथ-प्रदर्शक का कार्य करते हैं, अतः उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे छोटे बच्चों को गलत संदेश मिले।
अंत में, उन्होंने छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत और लक्ष्य निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपने गुरुजनों एवं माता-पिता का सम्मान करने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें