मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का समरकूल प्रतिष्ठान पर संजीव गुप्ता ने किया अभिनंदन

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का संजीव कुमार गुप्ता और राजीव गुप्ता ने अपने समरकूल प्रतिष्ठान पर स्वागत अभिनंदन किया। सोमवार को उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल की महानगर इकाई और मेरठ मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का भी आगमन हुआ था। इस शपथग्रहण समारोह से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने समरकूल पहुचकर उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल (उधोग मंच) के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता से मुलाकात की तथा कुशलक्षेम पूछते हुए। 

व्यापार मण्डल की महानगर इकाई की क्रियाओं के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, रोहित गोयल आदि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें