सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

रंगदारी मांगने पर गाजियाबाद में हज़ारों व्यापारियों ने शालीमार गार्डन पुलिस थाने पर दिया धरना

 

                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । शालीमार गार्डन के  हज़ारों व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता के साथ पूर्व डिप्टी मेयर अधिवक्ता सरदार सिंह भाटी, भाजपा नेता पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद रवि भाटी, मण्डल अध्यक्ष अशोक भाटी,पवन रेड्डी पूर्व पार्षद, पूर्व पार्षद विनय चौधरी, पूर्व पार्षद एस पी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजन आर्या, पार्षद किरणदेवी,व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रितपाल सिंह, पूर्वांचल समिति अध्यक्ष उदयभान ठाकुर, यादव समाज के अध्यक्ष भोपाल यादव, महिला समाज अध्यक्ष बबली चौहान, कैलाश यादव एवं समस्त आरडब्लूए, समस्त व्यापारिगण, समस्त मातृ शक्ति, समस्त शालीमार गार्डन  क्षेत्रवासीगण और नौजवानो ने 2 किलो मीटर पैदल मार्च निकालकर शालीमार गार्डन पुलिस थाने पर धरना प्रदर्शन किया। 

अधिकवक्ता सरदार सिंह भाटी पूर्व पार्षद, डिप्टी मेयर गाजियाबाद ने बताया कि एक महिला सुनीता उपाध्याय ने व्यापारी पंजाबी ढाबे वाले सुभाष से 10000 रुपए रंगदारी महीना मांगती है जिसका विरोध पंजाबी ढाबे वाले एवं क्षेत्रवासियों ओर व्यापारियों ने किया था पंजाबी ढाबे ने पुलिस में शिकायत दी थी इस महिला के खिलाफ पुलिस ने पंजाबी ढाबे वाले का मुकदमा दर्ज ना करके उल्टा व्यापारियों ओर भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया l जिसका आज विरोध प्रदर्शन किया गया।

सरदार सिंह भाटी ने क्षेत्र की सभी जनता, सभी व्यापारियों ,सभी कार्यकर्त्ता, सभी आरडब्लूए, समस्त मातृशक्ति ,सभी पदाधिकारियों, समस्त पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद व्यक्त किया। पार्षद एवं साहिबाबाद विधानसभा युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि भाटी ने बताया हम व्यापारियों के साथ खडे हैं अगर व्यापारीवर्ग पर झूठे मुकदमे दर्ज होंगे तो हम सहन नहीं करेंगे l व्यापारियों पर हुआ झूठा मुकदमा वापिस होना चाहिए।

कालीचरण पहलवान पार्षद पति एवं भाजपा नेता ने बताया पुलिस ने हमे 3 दिन का समय दिया है अगर तीन दिन में कारवाई नहीं हुई तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे। 

व्यापारियों के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह जी के साथ व्यापारियों ने अपना समर्थन देकर सभी दुकानें बंद करकर धरना प्रदर्शन में समर्थन किया है और व्यापारियों ने अपने बाल गंजे करके अर्धनग्न होकर शालीमार गार्डन पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया ।

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि 3 दिन में जांच करके मुकदमा खत्म किया जाएगा और रंगदारी मांगने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें