मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । यू o पी o बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आगामी मार्च में केरल में प्रथम अखिल भारतीय पुलिस 🏸 बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता 2024,,25 में आयोजित की जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम प्रतिभाग करेगी।
उक्त चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतिभाग करने वाली टीम सलेक्शन ट्रायल के लिए यूं o पी o बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के महा सचिव नरेन्द्र शर्मा को अवज्रवर/तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सलेक्शन ट्रायल 24/25 फरवरी 2025 को 47 वाहिनी पी o ए o सी o गाजियाबाद में आयोजित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें