मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरना ने रविवार को प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में मत्था टेकने के बाद श्री राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। पुरे परिवार ने दर्शन पूजन करने के बाद बताया कि धर्म और धैर्य निष्ठा तथा नियम पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि अयोध्या पर आने का सौभाग्य मिला है। प्रभु के चरणों में संतों के सानिध्य में सनातन की विजय पताका लहराते देखना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है। आज मेरा परिवार और मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि ऐसे युग में जन्म हुआ कि हमारे लाला को टेंट से भव्य मंदिर में भव्य समारोह में प्रतिष्ठित होते देखा है। आज संतों का सानिध्य पाकर उनका आशीर्वाद पाकर मनोबल ही सिर्फ नहीं बढ़ता है बल्कि पुण्य पथ पर चलने के लिए प्रेरणा मिली रामलला का दर्शन पूजन के लिए धर्मपाल गर्ग धर्म पत्नी गिन्नी गर्ग,अनुज धर्म गर्ग, प्रेरणा गर्ग,विजय सिंघानिया,पल्लवी सिंघानिया,पार्थ सिंघानिया,भावना गोयल, चिराग गोयल,आरिव गर्ग एवं पिंटू सुथार व गोतम आदि उपस्थित रहे।
रामलला के दर्शन के बाद प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, धर्मपाल गर्ग ने बताया कि मुझे संगम में डुबकी लगाने बहुत ही अच्छा लगा वहीं दूसरी तरफ यहां पर राज्य सरकार द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. एक प्रदर्शनी में राज्य के पर्यटन, खान-पान, हस्तशिल्प और ग्रामीण पर्यटन को दर्शाया गया है. इसके अलावा, यह प्रदर्शनी 'एक जिला, एक उत्पाद' पहल को बढ़ावा देती है, जिसमें विभिन्न जिलों के अनूठे उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल शामिल हैं. महाकुंभ में उत्तर प्रदेश की प्रदर्शनी देखने व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और सब कुछ अच्छी तरह से मैनेज है. हमें कोई कठिनाई नहीं हुई है और यहां का माहौल वाकई अद्भुत है. मैं पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहता हूं."
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें