मुकेश गुप्ता
गाजियाबादःगुरुकुल द स्कूल के प्रागंण में रीडर्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया। रीडर्स फेस्टिवल में स्कूल के 400 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इनमें. डिज़ाइन इंस्टाग्राम पेज, ओपन रीडिंग कैम्प और बुक फेयर आदि शामिल थीं। रीडर्स फेस्टिवल में सुप्रसिद्ध लेखक विक्रमजीत सिंह रूपराय, मशहूर चित्रकार आँचल लोधी, नवोदित लेखक पीयूषा वीर वप्रसिद्ध कहानीकार डॉ शिवानी कनोडिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान गौरव बेदी ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आज के बच्चों में पढने के प्रति रूचि कम हो रही है। उनके अंदर पढने के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए रीडर्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें