मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । वार्ड 19 पटेल मार्ग उदलनगर मे स्थित ग्रीन बेल्ट की जमीन पर नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी के कारण कूड़ा घर बनाए जाने का पूर्व पार्षद हिमांशु पाराशर व भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने सैकड़ों लोगों के साथ विरोध किया।उन्होंने बताया कि निगम द्वारा वीआईपी कॉलोनी मे बनाया जा रहा है कूड़ा घर जहा पर 250 से जायद परिवार रहते है और हिन्दुओं के 2 मंदिर है समाने पीपल के पेड़ है। हर वक्त गंदगी बदबू लोगों का जिना दूशवार हो गया है से उसके बावजूद निगम के अधिकारियों ने कूडा घर बना दिया है लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कूडा घर नहीं हटाया गया तो निगम कार्यालय पर धरना प्रर्दशन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें