सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

रोज़बेल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःविजयनगर स्थित रोज़बेल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह भावनाओं, मनोरंजन और प्रेरणादायक संदेशों से भरपूर रहा। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने छात्र-छात्राओं को मेहनत, ईमानदारी व अनुशासन का महत्व समझाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने आपने सीनियर्स के सम्मान में नृत्य व हास्य नाटक की प्रस्तुति दी व अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 

स्कूल के निदेशक प्रशासन बलप्रीत सिंह ने सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र-छात्राओं एवं सर्वश्रेष्ठ परिधान पुरस्कार प्रदान किए। चेयरमैन जोगिंदर सिंह ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्रा का पुरस्कार मोनिका व शुभम गौड़ को प्रदान किया। उन्होंने सफलता के लिए कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय को आवश्यक बताया। अंकुश, अमित गुप्ता, सेतुराम, नेहा मल्होत्रा व प्रिया नारूला ने समारोह में विशेष योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें