रविवार, 9 फ़रवरी 2025

JustLead.in ने अपना 10वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

 

                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । रियल एस्टेट को लीड सेवाएं प्रदान करने वाली प्रतिष्ठित डिजिटल मार्केटिंग कंपनी JustLead.in ने अपना 10वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शशांक गुप्ता  (PCS अधिकारी) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कंपनी के संस्थापक शुभम बंसल , CTO शिवांगी बंसल  और मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD) रवि शंकर गुप्ता  ने बताया कि बाबा श्याम की कृपा और मार्केट के सहयोग से उन्होंने अपनी कंपनी को पुणे, बेंगलुरु, नोएडा सहित विभिन्न शहरों में सफलतापूर्वक स्थापित किया है।

JustLead के 10 वर्ष पूर्ण होने के इस विशेष अवसर पर, कंपनी के प्रबंधन विभाग ने अपने नए वेंचर आईटी कंपनी Sysbi.com की शुरुआत करने की घोषणा की। यह कंपनी ERP, CRM, HRMS जैसे सॉफ्टवेयर विभिन्न शहरों और अन्य देशों में भी प्रदान करेगी। कंपनी के इस सेलिब्रेशन इवेंट में मंत्री प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल , चेतन बंसल, संजय सिंघल, ऋषभ बंसल, सुनील सिंघल, प्रणव सिंघल, दीपांशु गर्ग, हर्ष बंसल, प्रतीक सिंघल, नितेश गुप्ता, साक्षम सिंघल, राम गोपाल गुप्ता ,अजय सिंह, आशुतोष शर्मा, वैभव अग्रवाल, आलोक, सोनू, स्पर्श, अंकित, कुशमोदया, आर्यन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें