गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद एकता द्वारा रविवार 10 अक्टूबर से 21 वें शिल्पग्राम मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला 16 अक्टूबर तक चलेगा।यह जानकारी मेले की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल व मेला चेयरपर्सन सुनीता गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि 21 वां शिल्पग्राम मेला राजनगर के रामलीला मैदान में लगेगा। 10 अक्टूबर को मेले का उदघाटन केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह करेंगे। मेना नगाडा वादन से शुरू होगा और पहले दिन भजन संध्या व कृष्ण रासलीला का आयोजन होगा। मेले में विभिन्न प्रांतों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे और वहां के कलाकारों की कारीगरी को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में शिल्प व हस्तकला का संगम होगा। मेला आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होगा और अयोध्या में बनने वाला भव्य राम मंदिर का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहेगा। इवेंट चेयरपर्सन रश्मि अग्रवाल ने बताया कि श्ल्पि ग्राम मेले में जहां विभिन्न राज्यों के लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगेंगे, वहीं बच्चों से लेकर बडों तक के लिए मनोरंजन का प्रबंध भी होगा। गुरी जनमेजा ने बताया कि मेले में भांगडा नृत्य, फंसी डृेस शो, करवाचौथ उत्सव, गोल गप्पे खाओ प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, बेबी, लता मंगेश्कर की याद में मेरी आवाज ही मेरी पहचान है प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता, फैशन शो व राजस्थानी नृत्य का आयोजन भी होगा। स्टॉल चेयरपर्सन बीना चौधरी ने बताया कि मेले में कश्मीर की शॉल, पंजाब की जूतियां व फुलकारी, गुजरातका हस्तकला का सामान, राजस्थान का खाना , लखनउ की चिकनकारी, सहारनपुर का फर्नीचर आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें