शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

कम्युनिटी कैप ने इगनाइट इलेविन को हराया

 

गाजियाबादःगिरिरराज आईपीएल सीजन 2 के पहला मैच में कम्युनिटी कैप  विजयी रहा। टीम ने इगनाइट इलेविन को आठ विकेट से हरा दिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में इगनाइट क्लब का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम 19.5 ओवर में महज 128 रन बनाकर आउट हो गई। कमल सिंह बिष्ट ने 32 रन व कप्तान मोहित शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। वैभव कुमार व निखिल ने तीन-तीन तथा हिमांशु रावत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कम्युनिटी कैप ने 14.5 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। संजय ठाकुर ने नाबाद 64 रन की पारी खेली। अंकित राजपूत ने 38 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल कुमार को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें