रविवार, 9 अक्तूबर 2022

स्वच्छता टोली को रेड क्रॉस ने बांटी हाइजीन किट

 

गाजियाबाद। लगातार 200 घंटे काम करने वाली स्वच्छता टोली को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई द्वारा हाइजीन किट  का वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर व नगर निगम गाजियाबाद की एक स्वच्छता टोली गत 2 अक्टूबर lसे 200 घंटे के लिए अविरल गाजियाबाद में स्वच्छता का काम श्री आसिफ खान के नेतृत्व में कर रही है जिसका उद्देश्य गाजियाबाद के जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, गीला कूड़ा अलग सुखा कूड़ा अलग और उसका निस्तारण कैसे करना है इसकी जानकारी हर घर को देना है

  गाजियाबाद में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई के सभापति रो.सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में 200 घंटे सफाई अभियान में लगी स्वच्छता टोली के साथ-साथ सेक्टर 23 राज नगर के अन्य सफाई कर्मचारियों का भी पटका पहनाकर  व मिष्ठान खिलाकर अभिनंदन किया गया। सभी स्वच्छता टोली के सदस्यों व नगर निगम के अन्य कर्मचारियों को भी स्वच्छता सेवा के लिए प्रशंसा करते हुए हाइजीन किट का भी वितरण रो. विवेक त्यागी, रो. मनीष अरोड़ा, राजीव शर्मा, मृदुल सक्सेना की गरिमामय उपस्थिति में  किया गयाल्ल

सभी स्वच्छता टोली के सदस्य व स्वच्छता सेवा में लगे कर्मचारी सम्मान पाकर भाव विभोर हो उठे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें