सोमवार, 10 मार्च 2025

अग्रसेन सेवक संघ का होली महोत्सव धूमधाम से संपन्न

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । अग्रसेन सेवक संघ की ओर से  गोविंदपुरम में भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में श्री राधाबल्लभ कीर्तन मंडल ट्रस्ट द्वारा मनमोहक भजनों से तथा राधा कृष्ण का महारास, अन्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कलाकारों के साथ साथ आयोजकों की टीम तथा आए हुए तमाम अतिथियों ने भी राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली तथा नृत्य भी किया। 

                                   इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  इस मौके पर महेश चंद  हापुड़ वाले , नरेंद्र बंसल, प्रेमचंद गुप्ता , अभिषेक गर्ग , शिवचरण गुप्ता , जी एस एल अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन जी तथा राधा श्याम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग एवं महामंत्री जेपी जैन ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

इस महोत्सव में वैश्य समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वी के अग्रवाल , नवनीत प्रियदास ,  विकास बंसल , विपिन सिंघल  , एल एम अग्रवाल , संदीप बंसल ,अंशुल अग्रवाल , सतीश  खंडेलवाल ,रमेश चंद्र गुप्ता खजांची आदि सभी अतिथियों को माला, पटका तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस आयोजन में अग्रसेन सेवक संघ के प्रदीप गुप्ता , आदेश गुप्ता  ,कुलदीप गर्ग , प्रवीण सिंघल , रेखा अग्रवाल , सुशील  गोयल , बी एस अग्रवाल , ललित गोयल , दीपक गोयल , सीताराम अग्रवाल , आकाश सिंघल , राजीव अग्रवाल , गौरव सिंघल , सुशील गुप्ता , अशोक गर्ग , पीके अग्रवाल , अरुण कंसल, अनिल गर्ग , प्रबल गुप्ता, गौरव सिंगल,  एबीईएस वाले सचिन गर्ग , इं. सुरेंद्र गोयल,  कुणाल गुप्ता , शलभ रस्तोगी , तरुण गुप्ता , कपिल गर्ग , अनिल गर्ग , सर्वेश सिंघल आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन पर मुख्य यजमान विकास बंसल एवं विपिन सिंघल ने भगवान अग्रसेन जी को भोग लगाया तथा आरती की। संयोजक अजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें