गाजियाबाद।वैश्य सेवा संगठन रजि० गाजियाबाद के द्वारा की एक मीटिंग की गई जिसमें चौथा युवक युवती परिचय सम्मेलन 24 अप्रैल को आई एम ए ओडिटोरियम राजनगर में होना निश्चित किया गया है,जिसके रजिष्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10/4/2022 रखी गई है ,
यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने दी ।उन्होंने बताया कि सभी लोगो से अनुरोध है किया है कि जल्द से जल्द फार्म भरके लाभ उठायें,मीटिंग में पंजीकरण फार्म का विमोचन ,अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी एवं संरक्षक दिनेश अग्रवाल जी(दिनेश टूर एंड ट्रैव्लस )के द्वारा किया गया,इनके अलावा डी सी बंसल (मुख्य संयोजक,संजय गर्ग (कोषाध्यक्ष),अनुराग अग्रवाल महामन्त्री,राहुल कंसल (मीडिया प्रभारी),राजेश गुप्ता(संयुक्त महामन्त्री),आलोक गोयल,(पंजीकरण संयोजक),उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता,सुनिल बंसल,नवनीत गुप्ता,सीताराम मित्तल,अरूण गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे, सुभाष गुप्ता (अध्यक्ष वैश्य सेवा संगठन रजि० गाजियावाद)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें