मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। जीडीए/नगर निगम के ठेकेदार ने प्रताप विहार जी ब्लाक सेक्टर 11की सरविस रोड़ एच ब्लाक से न्यू लिंक रोड़ को पिछले सप्ताह डेंश(डाबर) बनाई।
मजे की बात यह है कि ठेकेदार ने सड़क को चार जगह गड्ढा युक्त को बिना बनाए बीच मे छोड़ दी यही नहीं इस ठेकेदार ने प्रताप विहार क्षेत्र मे हाल मे ही जितनी सड़क बनाई हैं सब मे घठिया साम्रग्री का प्रयोग किया है और सड़क टूटने लगी हैं सूत्रों से पता चला है कि मुकेश माथुर नाम का ठेकेदार है अब वह बिना बनाए सड़क भुगतान कराने के प्रयास मे लग गया है।
मामले की शिकायत लोगों ने भाजपा पार्षद संतराम यादव से संतराम जी ने नगर आयुक्त व जीडीए उपाध्यक्ष/सचिव से पूरी सड़क बनाने तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है
सत्ता बन्धु समाचार पत्र/यूट्यूब चैनल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें