शनिवार, 15 अगस्त 2020

चैयरमेन रंजीता धामा ने किया ध्वजारोहण


मुकेश गुप्ता
लोनी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने नगरपालिका कार्यालय पर अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियो के साथ ध्वजारोहण किया  साथ ही लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों ( खन्ना नगर ,बलराम नगर,लालबाग c ब्लाक लालबाग ई ब्लाक ,राहुल गार्डन आदि )मे भी सामाजिक संस्थाओं व आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारीयों के साथ पार्कों मे ध्वजारोहण किया । 




इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीयों के दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर स्वागत किया । 
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने देश के राष्ट्ध्वज को फहराया तथा सभी के साथ जन-गण-मन का गान किया । 
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को आज के दिन की महत्ता को समझने की आवश्यकता है जिस प्रकार से पिछले कई महीनों से विश्व भर मे कोरोना नामक महामारी से विश्वभर के लोग अपने घरों मे कैद हो गये है उसी प्रकार अपने देश मे भी सरकार के दूारा सख्त रूप से लाकडाउन लगाया गया तथा जिसका हम सभी देशवासियों ने पालन किया तथा अपने घरों मे रहे अब जब कि लाकडाउन मे ढील बरती जा रही है जिससे हम लोग सावधानी व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये बाहर निकल रहे है जब हम घरों मे थे और आज जब हम लोग बाहर निकल पा रहे हैं यही आजादी है हमे अपनी स्वतंत्रता को समझना चाहिए । 
आज के सभी कार्यक्रम पूर्ण रूप से पूर्णतः सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुये 2गज की सामाजिक दूरी बनाते हुये चेहरे पर मास्क लगाते हुये अन्य सावधानियों के साथ हम लोग स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं । 
रंजीता धामा ने देश के बार्डर पर खडे सभी जवानों के सम्मान मे
 "जय हिन्द जय भारत " "अमर शहीदों का बलिदान  याद रखेगा हिन्दुस्तान"  " भारत माता की जय"  आदि नारे लगाये । 
रंजीता धामा ने सभी देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देशभर से कोरोना नामक महामारी समाप्त हो ऐसी कामना की तथा सभी से अपील करते हुये कहा कि हम सभी को धन्यवाद प्रकट करना चाहिए तथा हमारे पूर्वजों को क्रांतिकारीयों को देश की आजादी के लिये बलिदान हुये हर महापुरुष को सदैव स्मरण करना चाहिए। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता, भण्डारी बाबू, विपिन त्यागी, रवि त्यागी, आशीष लौहरा, भूपेश जोशी, जितेन्द्र शिशोदिया सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें