रविवार, 23 अगस्त 2020

सभी न्यूज चैनल देश मे आई कोऱोना और आसमानी आफत से जूझ रहे लोगों के बारे मे सोचे ,खाली सुशांत सिंह के बारे में----अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता


किसी को "गीता" अच्छी लगती है, किसी को "कुरान", पर मुझे तो अच्छा लगता है, मेरा प्यारा हिंदुस्तान, यहां इंसानियत मरी-- मरी सी है, दया धर्म सहम रहे, कोई डॉक्टर पर थूक रहा है, कोई पुलिस पर पत्थर फेंक रहे, समझ नहीं आता ये नादान, किससे उलझ रहे, फरिश्ते हैं जो जिंदगी के, सच्चे हैं जो बंदगी के--, मौत को जिंदगी में बदलने आए हैं, जूझ रहे हैं जो इस बीमारी से उसे बचाने आए हैं, इज्जत करो इनकी, दिल से सलाम करो, यह धर्म नहीं, जिंदगी संजोने आए हैं, यह तुमको अपनी दया दिखाने आए हैं  ये तुमको असली धर्म समझाने आए हैं, "जय हिंद" "वंदे मातरम। 



 आज जिस तरह देश कोरोना वायरस और आसमानी आफत से गुजर रहा है, ऐसे में सभी न्यूज़ चैनल वाले सिर्फ सुशांत राजपूत के ऊपर निर्भर है  अजय गुप्ता ने बताया जिस तरह से हमारी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार, कोरोनावायरस पीड़ितों से और आसमानी आफत से जूझ रही है, और उस पर लगाम लगाने की भरकस कोशिश कर रही है, वह तारीफ ए काबिल है, हम सभी देश के नागरिकों को अपने देश पर आई हुई आपदा से निपटने के लिए सरकार का साथ देना चाहिए, क्योंकि देश में कोरोना वायरस पीड़ित नागरिकों की संख्या 30 लाख से ऊपर पहुंच गई है, जो देश के लिए एक बहुत ही चिंताजनक विषय है, हम सबको आपको इस पर चिंतन करना चाहिए, कि इस पर रोकथाम कैसे लगाई जाए, सरकार अपना काम कर रही है  चाहे वह हॉस्पिटल का हो, चाहे शासन का हो हमें भी अपना फर्ज निभाते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और आपस में दो गज की दूरी का हौसला रखते हुए, अपनों को और परिवार वालों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाना है, प्रशासन के साथ चलकर हम इस पर अंकुश लगा पाएंगे, जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है, किसी को गीता अच्छी लगती है, किसी को कुरान, पर हर देशवासी को अच्छा लगना चाहिए पहले अपना प्यारा हिंदुस्तान, यह कोरोना योद्धा फरिश्ते हैं, वह डॉक्टर हो, चाहे पुलिस के जवान हो, यह बंदगी के फरिश्ते हैं, हमें इनका हौसला बढ़ाना चाहिए, यह इस कोरोना की जंग में लड़कर हमें बचाने आए हैं, यह धर्म नहीं जिंदगी संजोने आए हैं, और आपको असली धर्म समझाने आए हैं, इनको हम दिल से सलाम करते हैं, बस सावधानी रखने की जरूरत है, और अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचाना बहुत जरूरी है, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें