रविवार, 23 अगस्त 2020

दुधेश्वर नाथ मंदिर में हुई गणपति बप्पा की स्थापना।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। प्राचीन दुधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष श्री गणपति लडडू महोत्सव (वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए अनुष्ठानात्मक रूप में) आयोजित किया गया है , भगवान श्री गणेश की मूर्ति प्रतिष्ठा व पूजन  प्रात:काल 7:30 से 9 बजे तक श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के कर कमलों से हुआ ,



तदोपरान्त 11:30 बजे से 12 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में  श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी भगवान गणेश का अभिषेक पूजन व (1000)नामो सहस्रनाम अर्चन किया,साथ ही मन्दिर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग , श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल ,विजय सिंघल , सदस्य मन्दिर विकास समिति ने पूजन किया , श्रृंगार सेवा समिति के सभी सदस्य व श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के समिति के समस्त स्वयंसेवक व दूधेश्वर भक्तो को मोदक (लडडू)का प्रसाद वितरण किया गया , गणपति लडडू महोत्सव 22 अगस्त गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हो चुका है जो कि अनन्त चतुर्दशी 1 सितम्बर तक चलेगा ,जिसमें 11 दिवसीय नित्य प्रति पर्याय: काल भगवान श्री गणेश का अभिषेक पूजन अर्चन व मोदक का भोग प्रसाद व आरती होगी ,प्रात: काल 9 बजे से 11 बजे तक ,सायंकाल 4 बजे से 6 बजे तक होगा इस बार वैश्विक महामारी कोरोना देखते हुए सभी के स्वस्थ्य व जीवन रक्षा को देखते हुए मन्दिर परिसर में गणपति बप्पा की लघु मूर्ति स्थापित करके पूजन हो रहा है ,जिसमें कि श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज, धर्मपाल गर्ग धर्म पत्नी श्रीमति गिन्नी गर्ग  ,अनुज गर्ग  समस्त परिवार एवं विजय मित्तल ,विजय सिंघल जी द्वारा पूजन होगा सभी भगवान गणपति से प्रर्थना किया कि शीघ्र भारत सहित समस्त विश्व इस महामारी से शीघ्र शीघ्र मुक्त हो  इस अवसर पर वेदीक आचार्यों सम्पूर्ण पूजन के आचार्य डा० कैलाश नाथ तिवारी , दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य लक्ष्मीकान्त पाढी  , प्रधानाचार्य तोयराज उपाध्याय , ऋग्वेदाचार्य विकास पाण्डेय , यजुर्वेदाचार्य नित्यानन्द आचार्य ,सामवेदाचार्य मुकेश शुक्ला के मन्त्रोच्चारण के द्वारा पूजन सम्पन्न हुआ अतः मन्दिर में आने वाले सभी भक्त निवेदन है कि भगवान श्री गणेश का दर्शन दूर से कर सकते हैं ।


    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें